नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि अब यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) की बारी है। वीडियो में बीजेपी ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में लिए गए तमाम फैसलों के बारे में बताया है। इसमें संसद से वक्फ बिल का पास होना, अमेरिका से 26/11 के आरोपी तुहव्वर राणा को भारत लाए जाना, जमीन मामले में रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ आदि शामिल है। इस पोस्ट में बीजेपी ने बताया है कि अभी तो यात्रा की शुरुआत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...