पटना, अप्रैल 6 -- संशोधित वक्फ कानून को लेकर बिहार में सियासत जोरों पर है। इस बीच स्वास्थ्य और विधि मंत्री मंगल पाण्डेय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि लालू परिवार वोट बैंक के लिए मुसलमानों को कब तक डराता रहेगा? सोमवार को जारी बयान में मंत्री ने कहा कि तुष्टिकरण की नीति के जरिए मुसलमानों को केवल वोट बैंक समझने वाला राजद एक बार फिर संशोधित वक्फ कानून के नाम पर मुसलमानों को डरा रहा है। संसद के दोनों सदनों से पारित और राष्ट्रपति की सहमति प्राप्त वक्फ कानून को सत्ता में आने पर नहीं लागू करने की घोषणा करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मंशा बिहार की कुल मुस्लिम आबादी के 73 फीसदी पसमांदा समाज की हकमारी करने की है। आपको बता दें शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेजस्वी यादव ने ऐलान किया था, कि हमारी सरकार बिहार में बनी तो वक्फ कानून कूड़ेद...