काशीपुर, मई 7 -- काशीपुर। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि वक्फ सुधार कानून के जरिये सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को जीवन स्तर बेहतर बनाने व उन्हें समाज के मुख्यधारा के साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है। कुछ विरोधी दल तरक्की रोके जाने की अफवाह फैला रहे हैं। सांसद भट्ट बुधवार को जसपुर रोड स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित वक्फ सुधार जन जागरण अभियान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज की बेहतरी के लिए कानून पास किया गया है। वक्फ बोर्ड कुछ लोगों की निजी प्रापर्टी बन गई थी। इन संसाधनों का इस्तेमाल व्यक्तिगत लाभ के लिए किया जा रहा था। वक्फ के जमीन का व्ययसायिक गतिविधियों के लिए उपयोग किया जा रहा था। जबकि समाज के पायदान पर नीचे खड़े लोगों के बेहतरी के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। इस कानून में संशोधन से वक्फ बोर्ड की जमीन का बेहतर उपय...