अररिया, मई 4 -- अररिया, निज संवाददाता। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ शनिवार को अररिया की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। इससे पहले जीरो माइल स्थित मल्लियिा कॉलेज के समीप जनाक्रोश सभा आयोजित हुई। इमारत ए शरिया बिहार, झारखंड, उड़ीसा और बंगाल की ओर से आयोजित के बाद जनाक्रोश मार्च भी निकाला गया। मल्लियिा कॉलेज के समीप आयोजित जनाक्रोश सभा में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, इमारत ए शरिया, जमीयतुल उलमाए हन्दि, जमाते इस्लामी हन्दि, तब्लीगी जमात के लोगों के साथ सभी धार्मिक, मल्लिी, सामाजिक व विभन्नि राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। जनसभा की अध्यक्षता इमारत ए शरिया पटना के नायब नाजिम मुफ्ती सोहराब आलम नदवी ने की। जनाक्रोश सभा में धार्मिक गुरुओं के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू ...