बिहारशरीफ, अप्रैल 27 -- वक्फ कानून के खिलाफ सोगरा हाई स्कूल मैदान में 4 मई को धरना बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के बारादरी मोहल्ले की दायरा मस्जिद में रविवार को मिल्ली तंजीमों की बैठक की गई। इसमें में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ कानून के खिलाफ रणनीति तय की गई। निर्णय लिया गया कि चार मई को सोगरा हाई स्कूल के मैदान में एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना दिया जाएगा। मिल्ली तंजीमों का कहना है कि केंद्र का नया वक्फ कानून न केवल संविधान के खिलाफ है। बल्कि, सामाजिक सौहार्द्र को नुकसान पहुंचाने वाला है। जमीयत उलेमा ए हिंद के सदस्य मोइन देसनवी ने पत्र भेज कर जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...