गोपालगंज, अप्रैल 26 -- - एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को राष्ट्रपति के नाम सौंपा मांग पत्र - कानून को वापस लेने की मांग की,कहा जल्दबाजी में लाया गया कानून गोपालगंज,नगर संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ कानून के खिलाफ शनिवार को शहर में एक मौन जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल लोगों ने इस कानून को वापस लेने की मांग की। जुलूस की शुरुआत आंबेडकर चौक से हुई। जहां उपस्थित लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। फिर जुलूस समाहरणालय तक पहुंचा। एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को राष्ट्रपति के नाम एक मांग पत्र सौंपा। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष रेयाजुल हक राजू ने कहा कि वक्फ कानून के माध्यम से सरकार वक्फ की जमीनों को उद्योगपतियों को देना चाहती है, जिसे किसी भी हाल में मंजूर...