नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- पश्चिम बंगाल में नए वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ला रहा। मुर्शिदाबाद के बाद राज्य के एक और जिले में हिंसा हुई है। दक्षिण 24 परगना में सोमवार को पुलिस से इंडियन सेकुलर फ्रंट (ISF) के कार्यकर्ता भिड़ गए और गाड़ियों में तोड़फोड़ व आगजनी की। आईएसएफ के समर्थकों का जिले के भांगर इलाके में पुलिस के साथ टकराव हुआ। इस दौरान कई लोग घायल हो गए और पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। टकराव तब शुरू हुआ जब पुलिस ने ISF समर्थकों को कोलकाता के रामलीला मैदान में जाने से रोका। यहां पार्टी नेता और भांगर विधायक नौशाद सिद्दीकी ने वक्फ संशोधन विरोधी रैली को संबोधित कर रहे थे। यह भी पढ़ें- डर से मालदा में शरण लिए बैठे 250 परिवार, ममता के मंत्री बोले- बाहर तो नहीं भागे यह भी पढ़ें- बंगाल में हिंदू सेफ नहीं;...