मेरठ, मई 2 -- मेरठ। मुंडाली में अजराडा बिजलीघर पर तैनात संविदाकर्मी ने बुधवार को नौ बजे के आसपास अजराडा गांव की बत्ती गुल कर दी। ऐसा वक्फ कानून के विरोध में 15 मिनट लाइट बंद करने के ऐलान के बाद किया। वहीं, गांव में दूसरे पक्ष के लोगों ने बाकी लोगों पर भी लाइट बंद करने का दबाव बनाया और हंगामा किया। ग्रामीणों ने इस मामले में ऊर्जा मंत्री से शिकायत की गई, जिसके बाद अधिकारियों ने संविदाकर्मी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ कानून के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर बुधवार रात को 9 से 9.15 बजे तक 15 मिनट के लिए सभी लोगों से अपने घरों की लाइट बंद करने की अपील की थी। इसी को लेकर अजराडा गांव के बिजलीघर पर तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन रियाजुद्दीन ने बुधवार रात को गांव की लाइट काट दी। करीब 15 मिनट पूरा गांव अंधेरे म...