बेगुसराय, मई 3 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले में एक मुस्लिम संगठन की ओर से वक्फ एक्ट के विरोध में निकाली गई रैली दुर्भाग्यपूर्ण है। यह संगठन संसद द्वारा पारित एक संवैधानिक कानून वक्फ एक्ट के विरोध में सड़क पर उतरकर सामाजिक तनाव को हवा देने का प्रयास कर रहा है। यह आचरण भारत की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक प्रणाली के विरुद्ध है। ये बातें भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं। उन्होंने कहा कि बेगूसराय की जागरूक जनता से अपील करते हैं कि वे ऐसे विभाजनकारी तत्वों से सतर्क रहें। जिले में शांति, सद्भाव और विकास बनाए रखें। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र की सुरक्षा, सामाजिक समरसता और विकास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। किसी भी विघटनकारी प्रयास का दृढ़ता से विरोध करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...