मधुबनी, मई 4 -- मधुबनी, निज संवाददाता। वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर शनिवार को मधुबनी हवाई अड्डा मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस सभा में जिला समेत आस-पास के क्षेत्रों से काफी तादाद में लोगों ने भाग लिया और वक्फ एक्ट के खिलाफ जोरदार आवाज बुलंद की। इस जनसभा की सदारत इमारत ए शरिया के अमीर मौलाना वली फैसल रहमानी ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अगर केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है, तो पूरे बिहार और देशभर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि यदि यह कानून वापस नहीं लिया गया तो देशभर के अमन पसंद लोग हर गुरुवार को उपवास करेंगे और अपने-अपने इलाके में सामूहिक इफ्तार का आयोजन करेंगे। कार्यक्रम का संयोजन डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान ने किया। सभा की सरपरस्ती मौ...