गंगापार, मई 7 -- वक्फ़ बोर्ड के पास बहुत जमीनें और सम्पत्तियां है लेकिन सही देख-रेख व मैनेजमेंट की कमी से दुरुपयोग हो रहा था। अब वक्फ़ संसोधन अधिनियम 2025 से उन सम्पत्तियों को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराकर ग़रीब मुस्लिमों के जनकल्याण हेतु उपयोग होगा। यह बातें करछना के मुंगारी स्थित बाबा लाल प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय में आयोजित वक्फ सुधार जनजागरण अभियान को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नीरज त्रिपाठी ने कहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पारित हुआ वक्फ संशोधन विधेयक-2025 मुस्लिम समुदाय के गरीब परिवारों और महिलाओं के बेहतर विकास में मील का पत्थर साबित होगा। विशिष्ट अतिथि हाज़िर सागीर ने कहा भाजपा ही अल्पसंख्यकों की असली हितैषी है। लेकिन विपक्षियों को यह रास नहीं आता।अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा ...