गाजीपुर, जून 8 -- गाजीपुर, संवाददाता। वरिष्ठ कवि धर्मदेव सिंह यादव 'धर्मेश' के आवास, जंजीरपुर में शनिवार की शाम कामेश्वर द्विवेदी की अध्यक्षता में एक सरस काव्य-गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ धर्मेश की सरस्वती वन्दना से हुआ। ओज के कवि दिनेश चन्द्र शर्मा ने अपनी कविता अगर मौजें डुबो देतीं तो सकून हो जाता, किनारों ने डुबोया है हमें इस बात का ग़म है। सुनाकर श्रोताओं द्वारा खूब प्रशंसा अर्जित की। धर्मेश ने ये जीवन मिला था दूसरों के काम आने के लिए, पर वक्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए। सुनाकर खूब वाहवाही अर्जित की। प्रबन्धकाव्यकार कामेश्वर द्विवेदी की सरस रचना हो बुझानी धरा की अगर प्यास तो, पावनी प्रेम गंगा बहा दीजिए। काफी प्रशंसित रही और श्रोताओं ने तालियों से भरपूर स्वागत किया। अन्य कवि नागेश मिश्र और हरिशंकर पाण्डेय ने ग...