नई दिल्ली, अगस्त 8 -- लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक नया वीडियो जारी कर 'वोट चोरी' के अपने आरोपों को और मजबूत करने की कोशिश की है। उन्होंने फिर आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग (EC) और भाजपा (BJP) के बीच वोट चोरी के लिए मिलीभगत है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने चुनाव आयोग पर देशद्रोह का भी आरोप लगाया है और अपने आरोप के समर्थन में उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का उदाहरण दिया। राहुल ने फिर महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक का उदाहरण दिया, जिनका जिक्र उन्होंने कल भी किया था। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में जादू के जरिए नए वोटर्स पैदा किए गए। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "Vote Chori सिर्फ़ एक चुनावी घोटाला नहीं, ये संविधान और लोकतंत्र के साथ किया गया बड़ा धोखा है। देश के गुनहगार सुन लें - वक़्...