पटना, अप्रैल 24 -- बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है और अपने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से कहा है कि 2025 के चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकना है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के संदेश को जन जन तक पहुंचाना है। तेजस्वी यादव ने पहलगाम की आतंकी वारदात में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी। विधानसभा चुनाव को देखते हुए तेजस्वी यादव की यह संदेश मायने रखता है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि कार्यकर्ता गांवों की ओर चलें। अब वक्त कम है। गाँवों तक राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की विचारधारा को पहुंचाए। तेजस्वी यादव गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश राजद पंचायती राज प्रकोष्ट की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन ...