बागेश्वर, फरवरी 21 -- जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति का ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज का विनाश कर देता है। इसके कारण युवा अपनी शिक्षा, कॅरियर और पारिवारिक रिश्तों से दूर हो जाते हैं, जिससे सामाजिक ताना-बाना कमजोर हो जाता है। युवा पीढ़ी को इसकी गर्त में जाने से बचाने की जरूरत है। इसके लिए जिले में नशामुक्ति अभियान चलाएं। यह निर्देश उन्होंने शुक्रवार को आयोजित नशामुक्ति कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने शिक्षा संस्थानों, महाविद्यालयों और पॉलिटेक्निक प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिए। शैक्षणिक संस्थानों में व्यापक स्तर पर नशा मुक्ति अभियान चलाएं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार करें, तांकि अधिक से अधिक युवाओं तक यह संदेश पहुंचे। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिक...