कोटद्वार, अप्रैल 10 -- भाजपा की ओर से बुधवार को यमकेश्वर विधानसभा के मोहनचट्टी में भाजपा सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। सम्मेलन का आरंभ क्षेत्रीय विधायक रेनू बिष्ट व राज्य मंत्री ऋषि कंडवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधायक रेनू बिष्ट ने कहा कि भाजपा शासन में देश तरक्की की राह पर अग्रसर है। कहा कि हर घर नल, हर घर जल को पेयजल योजना से जोड़ा जा रहा है। साथ ही हर गांव को सड़क से जोड़ा जा रहा है। क्षेत्रवासियों को सुविधा प्रदान करने के लिए बीन नदी में पुल की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है, जिस पर शीघ्र कार्य आरंभ हो जायेगा। राज्य मंत्री ऋषि कण्डवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरक...