बस्ती, फरवरी 1 -- बस्ती। सीजेएम आशीष कुमार राय की अदालत ने अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव की हत्या के तीन फरार आरोपितों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। थानाध्यक्ष हर्रैया ने वारंट के लिए याचना की थी। थानाध्यक्ष हर्रैया/विवेचक तहसीलदार सिंह ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी देते हुए कहा कि अधिवक्ता हत्याकांड के आरोपित हरैया थानाक्षेत्र के खमरिया गांव निवासी संदीप यादव उर्फ मोनू यादव, अनुराग यादव एवं किशनपुर निवासी आदित्य यादव के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। आरोपित चालाकी से बार-बार स्थान बदल रहे हैं। ऐसी सूरत में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाना आवश्यक है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अभियोजन अधिकारी को सुनने के बाद तीनों आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश द...