नोएडा, जून 15 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय में एडवोकेट संदीप भाटी के साथ मारपीट के मामले में पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव कार्यक्रम वकीलों ने एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। वकीलों ने इस संबंध में रविवार को डीसीपी से मुलाकात की। डीसीपी ने साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई का भरोसा दिया है। दरअसल, कोर्ट परिसर में 9 जून को एडवोकेट संदीप भाटी के साथ वकीलों के एक गुट ने मारपीट की थी। इस घटना में पिस्टल से हमला करने की भी बात सामने आ रही है। इसके बाद से पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता घटना में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए वकीलों ने सोमवार को सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी थी। पूर्व अध्यक्ष उमेश भाटी एडवोकेट ने बताया कि वकीलों ने इस मामले में रविवार को डीसीपी सेंट्रल नोएडा...