आरा, फरवरी 18 -- दूसरे दिन की शव पहचान -आरा टाउन थाना क्षेत्र के गोपाली चौक के समीप सोमवार की दोपहर हुई थी मौत -नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ वार्ड नंबर 43 निवासी के रूप में बुजुर्ग की पहचान आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के गोपाली चौक के समीप सोमवार की दोपहर मृत बुजुर्ग की पहचान कर ली गई है। वह नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ के वार्ड नंबर 43 निवासी 67 वर्षीय रामचंद्र ठाकुर थे। मंगलवार की सुबह अखबार व सोशल मीडिया की खबर पढ़ने के बाद अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह पहुंचे परिजनों की ओर से शव की पहचान की गयी। इसके बाद परिजन शव को दाह-संस्कार के लिए घर ले गये। परिजनों ने बताया कि उनका पट्टीदार से ही जमीन को लेकर आरा कोर्ट में केस चल रहा था। इसे लेकर सोमवार की सुबह करीब 11 बजे वह कोर्ट गये थे। वकील से बात करने के बाद वह कोर्ट से करीब साढ़े 12 बजे सब्जी ...