हजारीबाग, जुलाई 29 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि बेटे के जेल जाने के आहत पिता वकील मियां की आत्महत्या के बाद परिजनों ने सोमवार को एसपी को ज्ञापन सौंप कर जांच की मांग की है। आवेदन के अनुसार सदर थाना के दारोगा रमेश हजाम पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। आवेदन में स्वर्गीय वकील मियां के बड़े पुत्र मो रुमान ने कहा है कि हजारीबाग सदर थाना की पुलिस ने उनके भाई मो० अलताफ को दुकान में 1,500 रुपए चोरी के आरोप में 24 जुलाई दोपहर को गिरफ्तार करती है और 25 जुलाई को लगभग 11-12 बजे उसे चालान काट कर जेल भेज दिया जाता है। उसके बाद 25 जुलाई शुक्रवार के शाम में 5:52 मिनट में सदर थाना के केश के अनुसंधान कर्ता सब इंस्पेक्टर रमेश हज्जाम ने उनके पिताजी को फोन करके थाना बुलाया। फिर उनसे फोन छीन लिया और गाली गलौज किया...