संवाददाता, जनवरी 26 -- Murder of lawyer in Basti: यूपी के बस्ती में कचहरी से बोलेरो से घर लौट रहे एक अधिवक्ता को शनिवार की देर शाम स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित नरायनपुर के पास मारपीट कर अगवा कर लिया। स्कॉर्पियो सवारों ने अधिवक्ता को बेरहमी से पीटने के बाद वाल्टरगंज थाना क्षेत्र स्थित गनेशपुर गांव के पास फेंक दिया। जख्मी अधिवक्ता को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। इस मामले में कल ही साजिश रचने के आरोप में वकील के बहनोई रणजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था। रविवार को इस मामले में एक अन्‍य आरोपी विनय उर्फ सोहित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। वकील की हत्‍या की सूचना पर कल एसपी अभिनंदन भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रारंभिक जांच में ह...