छपरा, मई 23 -- हिन्दुस्तान फॉलोअप * मुरली सिरिसिया अवैध मिनी गन फैक्ट्री का कई बार हो चुका है खुलासा * जून में भी गन फैक्ट्री से भारी मात्रा में बरामद हुए थे निर्मित व अद्धनिर्मित हथियार * गिरफ्तार संजय का भाई सुमन ठाकुर पूर्व में हो चुका है गिरफ्तार भेल्दी,एक संवाददाता। सारण जिले के मुफस्सिल थाने के मेथवलिया में पांच माह पहले हुए वकील पिता-पुत्र चर्चित हत्याकांड में भेल्दी थाने के मुरली सिरिसिया गांव में अवैध रूप से संचालित मिनी गन फैक्ट्री से निर्मित हथियार को प्रयुक्त किए गए थे। वह हथियार गिरफ्तार मिनी गन फैक्ट्री के मुख्य संचालक संजय ठाकुर के भाई सुमन ठाकुर बनाए गए थे। वकील पिता-पुत्र हत्याकांड में सुमन ठाकुर के बनाए हुए हथियार का इस्तेमाल किया गया था। बताते चलें कि भेल्दी थाने के मुरली सिरिसिया गांव में पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी क...