नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने गुरुवार को मांग की कि भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बी. आर. गवई पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील के खिलाफ एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री आठवले ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह घटना निंदनीय है। उन्होंने दावा किया कि यह घटना इसलिए हुई क्योंकि उच्च जाति के कुछ लोग इस बात को स्वीकार नहीं कर सके कि दलित समुदाय से आने वाले मुख्य न्यायाधीश इतने ऊंचे पद पर पहुंच गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...