भभुआ, अगस्त 31 -- पेज तीन की खबर वकील ने हार्ट अटैक से सदर अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम मृतक वकील के पुत्र को जिला अधिवक्ता संध ने दाह संस्कार के लिए दिए दस हजार रुपया भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हार्ट अटैक से 57वर्षीय वकील आजाद कुमार ने शनिवार की मध्य रात्रि दम तोड़ दिया। मृतक 57वर्षीय वकील आजाद कुमार भभुआ थाना क्षेत्र के भेकास गांव के निवासी थे। उनका शनिवार की शाम तबीयत खराब हो जाने पर सदर अस्पताल ले जाया गया जहां अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया। स्व. आजाद कुमार बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना में वीते 06 मई 2005 को रजिस्ट्रेशन कराते हुए वीते 24 मई 2005 को जिला अधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के सदस्य बने। मृतक अधिवक्ता आजाद कुमार के पुत्र रणवीर राज को जिला अधिवक्ता संध के महासचिव मंटू पाण्डेय ने दाह स...