फतेहपुर, जुलाई 5 -- फतेहपुर, संवाददाता। मिष्ठान की दुकान से बिस्किट और कालाजाम खरीदने के बाद घर पहुंचकर खाना शुरू किया तो कालाजाम से निकले कीड़ा को देख वकील स्तब्ध रह गया। प्रतिष्ठान पर कई आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत कर दी। साथ ही खाद्य सामग्री जांच की गुहार लगाई है। बिंदकी तहसील में कार्यरत वकील कमल किशोर ने एसडीएम बिन्दकी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि गांधी चौराहा से कृष्णा गली में स्थित एक प्रतिष्ठान की दुकान से एक बिस्किट का पैकेट और सौ रुपए में पांच पीस कालाजाम खरीदा था। इसके बाद घर पहुंचकर कालाजाम के तीन पीस खा लिया। जब चौथा पीस खाने के लिए निकाला तो उसमें से काले रंग का कीड़ा निकला। जिसको देखकर वह भयभीत हो गया। वकील ने बताया कि कीड़ा निकला हुआ पीस व एक शेष कालाजाम साक्ष्य के तौर पर उपलब्ध है। इसके अलावा मिलावटी खोया और का...