शाहजहांपुर, जुलाई 29 -- चार दिनों से पुवायां तहसीलदार और वकीलों के बीच चला आ रहा विवाद मंगलवार को उस वक्त और गरमा गया जब नवागत एसडीएम रिंकू सिंह राही ने खुले में पेशाब करते पकड़े गए लोगों को सजा के तौर पर तहसील परिसर में उठक-बैठक लगवाई। खास बात यह रही कि चार लोगों में एक वकील का मुंशी भी शामिल था। इसी बात पर अधिवक्ता भड़क गए और धरनास्थल पर नारेबाजी शुरू कर दी। एसडीएम राही मंगलवार को चार्ज लेने के बाद तहसील परिसर का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने चार लोगों को खुले में पेशाब करते देख लिया। मौके पर ही चारों को उठक-बैठक लगाने का निर्देश दे दिया। जब पता चला कि उनमें एक व्यक्ति अधिवक्ता का मुंशी है, तो वकील आगबबूला हो उठे। धरना स्थल पर बैठे वकीलों ने इसे अपमानजनक करार देते हुए विरोध तेज कर दिया। माहौल बिगड़ता देख एसडीएम खुद धरना स्थल पह...