मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- अधिवक्ता को बस स्टैंड पर कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। जिसको लेकर बार संघ अधिवक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने तहसील में एसडीएम जयेंद्र कुमार से मिलकर धमकी देने वाले लोगों को खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने की मांग की। गांव शुक्रताल निवासी अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह शुक्रताल बस स्टैंड पर गांव के लोगों उनको रोक लिया। आरोप है कि इन लोगों ने उनको जान से मारने की धमकी दी। अधिवक्ता को धमकी देने के घटना को लेकर बार संघ अधिवक्ताओं में रोष फैल गया। अधिवक्ताओं ने तहसील में पहुंचकर एसडीएम जयेंद्र कुमार को प्रार्थना पत्र देकर धमकी देने वाले लोगों को खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने की मांग की। इस दौरान बार संघ सचिव योगेश गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार पंत, पूर्व सचिव दीपेश गुप्ता सहित कई ...