मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 4 -- गैंगस्टर की फर्जी जमानत के मामले में वकील को जेल भेजने के विरोध में कचहरी में वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर धरना शुरू कर दिया। इस दौरान वकीलों ने जहां जेल अधीक्षक के व्यवहार को लेकर आक्रोश जताया वहीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा वकीलों के साथ सहयोगात्मक रवैया न अपनाने पर भी नाराजगी जताई गईं। बता दें कि खतौली थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने अधिवक्ता व गैंगस्टर के खिलाफ थाना सिविल लाइन में फर्जीवाडे की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वर्ष 2022 में खतौली थाना पुलिस ने मेरठ के गैंगस्टर के खिलाफ थाने पर गैंगस्टर एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में मेरठ के हस्तिनापुर निवासी प्रताप सिंह व बिलख सिंह ने उसकी जमानत ली थी, जिसके आधार पर वह जेल से रिहा हो गया। गैंगस्टर के कोर्ट में पेश न ह...