बरेली, जून 18 -- मीरगंज। बलूपुरा निवासी इरशाद अहमद वकील हैं। बुधवार को वह घर से तहसील जा रहे थे। रास्ते में घात लगाए कुछ लोगों ने वकील को घेर लिया। वे जान से मारने की नियत से वकील को गन्ना के खेत में खींच कर ले जाने लगे। उनको बुरी तरह पीटा। इरशाद अहमद ने एसडीएम को घटना की जानकारी देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने एसओ को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...