बागपत, सितम्बर 25 -- बसपा कार्यकर्ताओं ने एएसपी से बली गांव निवासी विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र पंवार के बेटे को डिजिटल अरेस्ट कर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी साइबर ठगों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। उन्होंने ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने और साइबर ठगों को गिरफ्तार कराने की मांग भी की। बसपा जिलाध्यक्ष विक्रम भाटी समेत अन्य पदाधिकारियों ने बुधवार को एएसपी प्रवीण कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र पंवार के बेटे वंश को साइबर ठगों ने ब्लैकमेल कर ठगी की और फिर उनकी धमकी से डरकर वंश ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि अन्य फरार है। उन्होंने साइबर ठगों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराने और फरार ठगों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की। इस मौके पर हा...