हजारीबाग, मई 27 -- चौपारण, प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में वकील बिरेन्द्र शर्मा के बंद घर में चोरी हुई। चोरों ने घर का ताला तोड़कर नकद, जेवरात और अन्य हज़ारों रुपये का सामान चुरा लिया। घटना रविवार की रात की है। चोर घर की चहारदीवारी फांदकर घर में घुसे। इसके बाद मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर घर का पूरा सामान तहस-नहस कर दिया। सूचना है कि रात भर घर के अंदर रहते हुए चोरों ने तीन कवर्ड अलमीरा तोड़कर उसमें रखे लगभग 25,000 हजार रुपये नकद, एक सोने की लॉकेट, एक कान का झुमका, चार चांदी का पायल चुरा लिया। इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार बिरेन्द्र शर्मा पेशे से वकील है और पूरे परिवार के साथ धनबाद में रहते है। घर में कोचिंग चलता है। प्रत्येक दिन की भांति सुबह सुबह कोचिंग संचालक बैजनाथ ठाकुर घर मे प्रवेश किया तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अ...