नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- देश के मुख्य न्यायधीश जस्टिस बी आर गवई पर जूता फेंकने वाली घटना से पूरा देश स्तब्ध है। सभी दलों ने एक सुर में घटना की निंदा करते हुए इसे भारत के लोकतंत्र पर हमला बताया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद CJI से फोन पर बातचीत कर इस घटना की निंदा की है। पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि इस घटना से पूरा देश आक्रोशित है। हालांकि इस बीच भाजपा नेता ने हमला करने वाले की तारीफ कर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। गौरतलब है कि सोमवार को 71 वर्षीय वकील राकेश किशोर ने अदालत में सुनवाई के दौरान CJI पर कथित तौर पर जूता फेंकने की कोशिश की। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए हमले को रोक दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी CJI की हाल ही में एक मामले की सुनवाई के दौरान भगवान विष्णु को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर नाराज था। आरोपी के ...