बुलंदशहर, अक्टूबर 18 -- तीन दशकों से भी ज्यादा समय तक, संजय कुमार को हत्या के आरोपों के साथ जीना पड़ा। उन्होंने हत्या नहीं की लेकिन फिर भी इसकी सजा काटी। वकील का खर्च न उठा पाने के कारण उन्होंने 11 साल जेल में बिताए और न्याय का इंतजार किया। बुलंदशहर के 60 वर्षीय किसान संजय कुमार को अब हत्यारोपों से बरी कर दिया गया। 11 साल बाद संजय कुमार जेल से बाहर आए हैं। कोर्ट ने उन्हें सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। 1993 के एक हत्या के मामले में आरोपी संजय को बुधवार को अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) मोहम्मद नसीम की अदालत ने सभी आरोपों से बरी कर दिया। निजी कानूनी मदद पाने में वर्षों तक नाकाम रहने के बाद, 2024 में उनका मामला लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम (एलएडीसीएस) को सौंप दिया गया। बुलंदशहर के डीएलएसए के अध्यक्ष एडीजे शहज़ाद अली ने कहा कि वह वकील ...