हाथरस, जून 5 -- हाथरस। रेवेन्यू बार एसोसिएशन, दस्तावेज लेखक एसोसिएशन व स्टाम्प वेंडर एसोसिएशन के संयुक्त धरना निजीकरण के विरोध में 13 वें दिन भी सदर तहसील में जारी रहा। धरना प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी की तरफ से पहुंचे रामनारायण काके ने पार्टी का समर्थन पत्र भी सौंपा। बुधवार को धरना की अध्यक्षता प्रमोद गोस्वामी एडवोकेट व संचालन एडवोकेट मदनमोहन गौड़ ने किया। धरना प्रदर्शन में सासनी और सिकंदरा राऊ से भी अधिवक्ता और कातिब शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में रजिस्ट्री में निजीकरण का विरोध किया। सभी ने निर्णय लिया कि कोई कार्य नहीं किया जाएगा। सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिये यज्ञ किया जाएगा। जनता, व्यापार मंडल, प्रबंधकों व किसान संगठनों से सहयोग की अपील की है। वृहस्पतिवार से तहसील में कोई दस्तावेज लेखक, अधिवक्ता, स्टाम्प वेंडर व फ...