फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। वकीलों और दस्तावेज लेखकों की चौथे दिन भी हड़ताल जारी रही। इससे कोई भी काम नहीं हुआ। लगातार चौथे दिन हड़ताल से लगभग डेढ़ करोड़ के राजस्व का नुकसान होना बताया जा रहा है। सदर तहसील में निबंधन मित्र के द्वारा कार्य कराए जाने की सरकार की योजना से वकील और दस्तावेज लेखक अभी से खफा है। सदर तहसील के वकील और दस्तावेज लेखक हड़ताल पर है सरकार के फैसले का विरोध कर रहे है। वकील दो दिन से धरने पर भी बैठ गए है। सदर तहसील वार एसोसिएशन और दस्तावेज लेखक संघ की संयुक्त हड़ताल से हर रोज होने वाले बैनामे से लेकर एग्रीमेंट वसीयत आदि कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है। वकीलों और दस्तावेज लेखकों की हड़ताल से सरकार को मिलने वाले राजस्व की बड़ी चोट लग रही है। वकील और दस्तावेज लेखक किसी भी कीमत पर हड़ताल वापस लेने को तै...