नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। लाल किला परिसर के पास हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत और कई के घायल होने के बाद राजधानी में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के मद्देनजर दिल्ली उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन (डीएचसीबीए) ने वकीलों से सुरक्षा जांच में सहयोग करने की अपील की है। बुधवार को जारी नोटिस में सचिव विक्रम सिंह पंवार ने कहा कि वकील पहचान पत्र सत्यापन, बैग और वाहन जांच जैसी नियमित सुरक्षा प्रक्रियाओं में अदालत परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों को सहयोग दें। नोटिस में कहा गया है कि ये कदम अदालत आने-जाने वाले वकीलों, वादियों, कर्मचारियों और न्यायालय से जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी हैं। उच्च न्यायालय में सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती भी बढ़ाई गई है और प्रवेश द्वारों पर निगरानी कड़ी कर दी गई है।

हिंदी ...