हाथरस, जून 3 -- हाथरस। रेवेन्यू बार एसोसिएशन, दस्तावेज लेखक संघ व स्टाम्प वेण्डर ऐशोसिएशन का धरना प्रदर्शन बारह वें दिन भी जारी रहा। रजिस्ट्री ऑफिस को प्राइवेट को निजीकरण के विरोध में एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन सोमवार को रेवेन्यू बार ऐशोसियेशन के अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी व दस्तावेज लेखक ऐशोसिएशन के सचिव राहुल शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। संचालन मदन मोहन गौड एड० ने किया। धरना प्रदर्शन में तहसील सासनी से भी अधिवक्ता व दस्तावेज लेखक शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में निजीकरण का विरोध किया। इस व्यवस्था को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे। सोमवार को एक विरोध ज्ञापन महानिरीक्षक निबंधन के नाम सहायक महानिरीक्षक को दिया। अधिवक्ताओं, दस्तावेज लेखको व स्टाम्प वेण्डरों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक निजीकरण सम्बन्धी शासनादेश को वापस नही...