गोंडा, मई 14 -- गोंडा, विधि संवाददाता। ग्राम न्यायालय के विरोध में चल रहे आंदोलन के दौरान नगर कोतवाल से हुई झड़प के बाद वकीलों पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने का आदेश शासन ने दिया है। इसकी सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार के प्रति अभार जताया है। मुकदमा वापसी के लिए अधिवक्ता हर शुक्रवार को कामकाज से विरत रहते थे। हालांकि, हर शुक्रवार को होनी वाली हड़ताल खत्म की जाए की नहीं इस पर फैसला संयुक्त संघों की मीटिंग के बाद होगा। बार एसोसिएशन के महामंत्री संजय सिंह ने बताया कि वर्ष 2021 में ग्राम न्यायालय के विरुद्ध में अधिवक्ताओं का आंदोलन चल रहा था। आंदोलन के दौरान वकीलों व नगर कोतवाल के बीच झड़प हो गई थी। इसके चलते पुलिस ने वकीलों के विरुद्ध कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। इसके विरोध में वकीलों ने धरन...