प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 10 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पट्टी तहसील में 7 मार्च को एसडीएम चेंबर में फायरिंग को लेकर दर्ज एफआईआर का विरोध करते हुए तहसील के अधिवक्ता सोमवार से हड़ताल पर चले गए। अधिवक्ताओं ने गेट पर पुलिस चेकिंग का विरोध जताया। बार अध्यक्ष राधा रमण मिश्र के अनिश्चितकालीन की घोषणा के बाद अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। सुबह तहसील परिसर में अधिवक्ताओं की बैठक में सर्वसम्मिति से हड़ताल का निर्णय़ लिया गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि फायरिंग के आरोपित पर कार्रवाई नहीं हुई, दो तहसील कर्मियों की मिली भगत से गलत तथ्यों के आधार पर अधिवक्ता पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके विरोध में सर्वसम्मिति से न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। अधिवक्ताओं ने एसडीएम और तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग की। कहा कि जबतक इन्हें तहसील...