बरेली, दिसम्बर 23 -- फरीदपुर। थाने जा रहे पीड़ितों को पीटने के आरोपी स्मैक तस्कर शब्बू और मेहताब समेत उसके अन्य साथियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन ने सीओ को ज्ञापन दिया। अधिवक्ताओं ने स्मैक तस्करी से कमाई कर बनाई गई प्रॉपर्टी को जब्त कर शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की मांग की। शुक्रवार को फरीदपुर के मोहनपुर के उवैस गांव की मस्जिद पर नमाज पढ़ने गए थे। इसके बाद उवैश का स्मैक तस्कर शब्बू पक्ष के लोगों से विवाद हुआ। रविवार को उवैस का भाई नफीस गांव में दुकान पर जा रहा था। आरोप है डॉक्टर आलम और उनके साथियों ने नफीस को घेर लिया और मारपीट की। उवैस अपने भाई नफीस एवं अन्य परिवार वालों के साथ कार से फरीदपुर थाने शिकायत करने आ रहे थे। पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर पहले से ही मौजूद डॉक्टर आलम और उसके साथियों ने कार स...