मथुरा, सितम्बर 19 -- वकीलों ने राजस्व कोर्ट के कर्मचारियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अधिकारियों के ढुलमुल रवैया के चलते राजस्व अदालतों के कर्मचारी निरंकुश होते जा रहे। वादकारियों के साथ अब ये लोग वकीलों से भी अभद्रता कर रहे हैं। बार एसोसिएशन ने अब अनिश्चितकाल के लिए राजस्व अदालतों में नो वर्क का निर्णय लिया है। लंबे समय से तमाम वकील इस तरह की शिकायत अधिकारियों से कर रहे थे। बार के अध्यक्ष अवधेश कटारा व सचिव शिव कुमार वर्मा के पास भी इस तरह की शिकायत पहुंच रही थीं। शिकायतों में कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार के साथ इन अदालतों में समय से पत्रावलियों पर आदेश न होना, समय से पीड़ी न बनना व वाजिब नम्बर प्रार्थना पत्र के पोर्टल के बंद होने की भी शिकायतें की जा रही थीं। वकीलों की शिकायत यह भी थी कि इन अदालतों में बड़े पैमाने पर अनि...