देहरादून, नवम्बर 14 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। कोर्ट परिसर के बाहर वकीलों ने शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन हरिद्वार रोड जाम कर दी। वकीलों ने सुबह साढे दस बजे जाम शुरू किया है। जिसे तीन बजे तक लगाए रखने की चेतावनी दी है। इस जाम की वजह से प्रिंस चौक, सहारनपुर रोड, हरिद्वार रोड, सुभाष रोड आदि इलाकों में ट्रैफिक का दबाव बना हुआ है। उधर, इस मामले में शनिवार को प्रदेशभर के वकील हड़ताल पर रहेंगे। बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल और सचिव राजबीर सिंह बिष्ट ने कहा कि नए कोर्ट परिसर में चैंबर निर्माण न होने की समस्या से वकील परेशान हैं। नए कोर्ट में चैंबर बने नहीं हैं और पुराने कोर्ट परिसर में रैन बसेरे के निर्माण का शिलान्यास कर दिया गया है। चैंबर का मानचित्र देने से पहले एमडीडीए ने डेवलेपमेंट चार्ज चार करोड़ से अधिक बताया है। इस...