प्रयागराज, सितम्बर 12 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। बलिया के एक कार्मिक के एरियर भुगतान में देरी से नाराज हाईकोर्ट के वकीलों ने शुक्रवार को शिक्षा निदेशालय पर धावा बोल दिया। घेराव की सूचना पर शिक्षा निदेशालय के कर्मचारियों ने पहले से मुख्य द्वार बंद कर दिया था। गेट पर बहसाबहसी के बीच उप शिक्षा निदेशक विज्ञान अनुराग श्रीवास्तव ने पहुंचकर गेट खुलवाया और वकीलों से वार्ता करने लगे। इस बीच वीडियो बना रहे कुछ कर्मचारियों में से एक का मोबाइल भी छीन लिया गया। इसके बाद वकीलों का प्रतिनिधिमंडल अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी से मिलने पहुंचा लेकिन उनके हाईकोर्ट में होने के कारण भेंट नहीं हो सकी। नाराज वकीलों ने एडी कार्यालय के सामने ही सभा कर कहा कि हाईकोर्ट ने 2023 में मामले के निस्तारण के आदेश दिए थे लेकिन जब-जब इस संबंध में मिल...