प्रयागराज, नवम्बर 14 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित गठबंधन के सभी सदस्यों को बधाई दी है। पूर्व शासकीय अधिवक्ता अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की नीतियों व निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों से एनडीए की वापसी पहले से तय थी। चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभाओं ने बिहार की जनता में एनडीए गठबंधन के प्रति अटूट विश्वास को और मजबूती प्रदान करने का काम किया। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह राष्ट्रवाद के बढ़ते रुझान का परिणाम है। नरेंद्र कुमार चटर्जी ने कहा कि एनडीए की शानदार जीत से साबित हो गया कि जनता साफगोई और ईमानदारी पसंद करती है। देवेंद्र नारायण पांडेय, अगम नारायण ...