पीलीभीत, सितम्बर 20 -- वकीलों ने अधिवक्ता महेंद्र पटेल के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने के विरोध में तहसील कार्यालय पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। बीसलपुर में बड़ी संख्या में वकील प्रगतिशील बार एसोसिएशन की अगुवाई में एकत्रित हुए। वकीलों ने एसोसिएशन के संरक्षक महेंद्र पटेल के द्वारा ठगी एवं धोखाधड़ी की बिलसंडा थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को ज्ञापन देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालो में अध्यक्ष अवनीश शुक्ला, केके सिंह, मो0 आरिफ, निर्भय सक्सेना, अमित मिश्रा, राजकमल, जगपाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में वकील शामिल थ...