मैनपुरी, अक्टूबर 6 -- तहसील अभिभाषक परिषद की बैठक में अध्यक्ष प्रबोध विक्रम सिंह ने डीएम के आदेश के विरोध में चल रहे कार्य बहिष्कार को समाप्त करने की घोषणा की। कहा कि अब परिषद अपनी मांगों के संबंध में डीएम से पत्राचार के माध्यम से समाधान तलाशेगी। बहिष्कार के संबंध में दो बार बैठक बुलाई गई परंतु अधिकांश अधिवक्ताओं ने बैठक में भाग नहीं लिया। सोमवार को तहसील में हुई बैठक में अध्यक्ष ने बताया कि 23 सितंबर को डीएम द्वारा उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 110, 134 और 144 के वादों में से 10 प्रतिशत वादों को तहसील से आरओ कोर्ट मैनपुरी स्थानांतरित करने के निर्णय के विरोध में अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से कोर्ट बहिष्कार का निर्णय लिया था। बहिष्कार को लेकर दो बार बैठक बुलाई गई, लेकिन अधिकांश अधिवक्ता उपस्थित नहीं हुए, जिससे स्पष्ट है कि अधिवक्ता...