गंगापार, सितम्बर 8 -- छठवें दिन भी मेजा के अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रही। सोमवार को सुबह दस बजे के लगभग जैसे ही एसडीएम सुरेन्द्र प्रताप यादव की अगुवाई में संपूर्ण समाधान की शुरुआत की गई, अधिवक्ता तहसील के सभागार में पहुंच शोरगुल करते हुए एसडीएम समाधान दिवस बंद करो का नारा लगाते रहे। मौके पर मौजूद रहे एसीपी मेजा संत प्रसाद उपाध्याय आक्रोशित अधिवक्ताओं को समझाने में जुटे रहे, लेकिन आधे घंटे तक अधिवक्ता तहसील के सभागार में नारेबाजी करते रहे। इस बात की सूचना जैसे ही प्रभारी निरीक्षक थाना मेजा दीन दयाल सिंह को हुई वह पुलिस बल के साथ तहसील पहुंच गए। शोर देख एसडीएम संपूर्ण समाधान दिवस से उठकर अपने कार्यालय में पहुंच गए। एसडीएम के साथ कोई अनहोनी न हो इसे देखते हुए कोतवाल मेजा पुलिस के साथ एसडीएम कार्यालय के बाहर बैठ गए। उधर संपूर्ण समाधान बाधित हो...