सीतापुर, अप्रैल 23 -- सिधौली। अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष राम प्रसाद गौतम ने हमले को कायरतापूर्ण हरकत बताया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामेंद्र अवस्थी ने कहा कि आतंकी हमला निंदनीय और मानवता को शर्मसार करने वाला है। महामंत्री नीलकमल मिश्रा ने कहा कि निहत्थे और निर्दोष आम नागरिकों को निशाना बनाना किसी भी सभ्य समाज में न तो स्वीकार्य है और न ही क्षम्य। इस मौके पर कनिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय, जीवन पांडेय, अधिवक्ता रामपाल भार्गव, धीरेन्द्र विक्रम सिंह, पवन श्रीवास्तव, हरिनारायण सिंह, प्रवीण अवस्थी, नवनीत मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...