संभल, फरवरी 26 -- बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सोमवार को संभल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और इस कानून को काला कानून करार दिया। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती है, तो उसका विरोध और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि सरकार को इस बिल को हर हाल में वापस लेना होगा। अधिवक्ताओं का कहना था कि यह बिल उनकी स्वतंत्रता और अधिकारों पर सीधा हमला है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को आगाह करते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा और सरकार की विदाई तय है। अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर उपनिबंधक क...