लखनऊ, जुलाई 26 -- मोहनलालगंज। बार एसोसिएशन मोहनलालगंज के पूर्व अध्यक्ष श्रवण कुमार यादव से मुकदमे की पत्रावली में हस्ताक्षर करने को लेकर तहसीलदार से फोन पर हुए विवाद से नाराज अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। वकीलों ने दो दिन तक न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा कर दी। मंगलवार को आमसभा बुलाई गई है। इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। पर्व अध्यक्ष श्रवण यादव ने बताया कि अमेठी गांव की एक पत्रावली धारा 38(2) राजस्व संहिता (संशोधन) मई महीने में दाखिल की थी। यह पत्रावली मालबाबू के दफ्तर से खो गई। दूसरी पत्रावली तैयार करवाई, जिस पर तहसीलदार से हस्तक्षर करवाने के लिए तीन दिन से चक्कर लगा रहे थे। शनिवार को तहसीलदार ऋतुराज शुक्ला को फोन किया। आरोप है कि तहसीलदार ने फोन पर अभद्रता की। बार महामंत्री राम लखन यादव ने बताया कि आगे की रणनीत ...